Syed Mushtaq Ali Trophy: Suryakumar Yadav To Captain Mumbai Cricket Team| वनइंडिया हिंदी

2020-12-27 205

Batsman Suryakumar Yadav will captain a 20-member Mumbai squad in the upcoming Syed Mushtaq Ali Trophy, which is all set to begin from January 10. Wicket-keeper batsman Aditya Tare has been named Suryakumar's deputy after the Mumbai Cricket Association (MCA) announced their squad on Saturday.

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 में मुंबई इंडियंस के लिए जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव को MCA यानी मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। दरअसल बीसीसीआई आईपीएल 2021 से पहले घरेलु टी20 टूर्नामेंट का आयोजन करने वाली है। 10 जनवरी से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। इसी टूर्नामेंट के लिए मुंबई ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन यानी एमसीए ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। बीसीसीआइ के टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए सूर्यकुमार यादव को मुंबई की टीम का कप्तान नियुक्त किया है, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज आदित्य तारे टीम के उपकप्तान होंगे।

#SyedMustaqAliTrophy #SuryakumarYadav #MCA